नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचो की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रही. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को तीन रन से जीता. कप्तान शिखर धवन को उनकी शानदार पारी के लिए मैंन ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान धवन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो इससे पहले दिग्गज कप्तानों के नाम था.
उन्होंने अपनी इस पारी से महेंद्र सिंह धोनी, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. धवन ने 99 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 97 रन की शानदार पारी खेली. धवन अब वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. धवन ने यह कारनाम 36 साल 229 दिन की उम्र में किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था जिन्होंने 1999 में 36 साल 120 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली थी. सुनील गावस्कर ने 35 साल 225 दिन की उम्र में किया था. वहीं कप्तान एमएस धोनी ने 35 साल 108 दिन की उम्र में बतौर कप्तान अर्धशतक जड़ा था.