नई दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर एक अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चल रहे रिहैब पर पर्याप्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे यह उम्मीद की जा सकती है कि इस साल का वनडे विश्वकप 2023 खत्म होने के बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज को फिट घोषित कर दिया जाएगा. यह खबर ऋषभ पंत के फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. पंत के प्रशंसक उन्हें जल्द ही मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं.
बेंगलुरु में एनसीए में ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद श्याम शर्मा ने कहा कि 'ऋषभ पंत अच्छी प्रगति कर रहे हैं. वह पर्याप्त रूप से पुनर्वास के लिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वनडे विश्वकप होने के बाद वह ठीक हो सकते हैं और पूरी तरह फिट घोषित होने के बाद ही एनसीए से बाहर आएंगे'. उन्होने बताया कि 30 दिसंबर 2022 को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे 25 साल के पंत चमत्कारिक रूप से बच गए. जब उनकी मर्सिडीज कार अपने गृहनगर रूड़की जाते समय दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. यह भीषण कार हादसा उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में मंगलौर और नारसन के बीच हुआ था. मैक्स अस्पताल देहरादून में भर्ती होने से पहले पंत को शुरू में सक्षम अस्पताल मल्टीस्पेशलिटी और ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था.
4 जनवरी को ऋषभ पंत को मुंबई के अंधेरी पश्चिम में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाहिने घुटने की सर्जरी और कई चोटों के आगे के इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया था. अप्रैल से पंत एनसीए में पुनर्वास से गुजर रहे हैं, जहां उन्होंने बिना बैसाखी के चलना और बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया है. श्याम शर्मा ने कहा कि पंत को एनसीए में सीढ़ियों पर चढ़ने और मिट्टी के साथ-साथ घास पर चलने के माध्यम से अपनी रिकवरी में प्रगति करते हुए देखकर खुशी हुई.