दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DC vs MI Today Fixtures : मेग लेनिंग और हरमनप्रीत की टीमें अभी तक नहीं हारी कोई मुकाबला - DC vs MI Match Live Update

DC vs MI Today Fixtures : डब्ल्यूपीएल का आज 7वां मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रात 7:30 बजे डीवाई स्टेडियम में होगा. दोनों ही टीमें अभी तक दो-दो मुकाबले खेल चुकी हैं जिनमें उन्होंने जीत दर्ज की है.

DC vs MI WPL Today Fixtures
DC vs MI Today Fixtures

By

Published : Mar 9, 2023, 11:47 AM IST

नई दिल्ली : विमेंस प्रीमियर लीग में आज मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और हरमनप्रीत की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी. अंकतालिका में मुंबई इंडियंस की टीम चार प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान और दिल्ली कैपिटल्स ( डीसी ) भी चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. मेग ने पिछले दो मैचों में 142 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 167.05 है. मेग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) के खिलाफ 72 रनों की पारी खेली थी.

दिल्ली की शेफाली वर्मा भी शानदार फॉर्म में हैं. शेफाली ने दो मैच में 101 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 171.18 का है. उसका हाईएस्ट स्कोर 84 है. शेफाली ने ये स्कोर आरसीबी के खिलाफ बनाया था. डीसी के पास एलिस कैपसी जैसी ऑलराउंडर भी है. कैपसी ने पिछले दो मुकाबलों में बल्ले और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड की इस खिलाड़ी ने दो मैचों में दो विकेट लिए और 21 रन बनाए.

वहीं, मुंबई इंडियंस ( एमआई ) की टीम में भी धाकड़ खिलाड़ी हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे. हरमन ने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली थी. न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने भी शानदार प्रदर्शन कर अपना दम दिखाया है. अमेलिया ने दो मैचों में 4 विकेट झटके हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित टीम :
1 मेग लैनिंग ( कप्तान ), 2 शेफाली वर्मा, 3 मरिजैन कप्प, 4 जेमिमा रोड्रिग्स, 5 एलिस कैपसी/लौरा हैरिस, 6 जेस जोनासेन, 7 तान्या भाटिया ( विकेटकीपर ), 8 शिखा पाण्डेय, 9 अरुंधति रेड्डी/टाइटस साधु, 11 तारा नोरिस, 10 राधा यादव.

मुंबई इंडियंस संभावित टीम :
1 हेले मैथ्यूज, 2 यास्तिका भाटिया ( विकेटकीपर ), 3 नेट साइवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 अमेलिया केर/क्लो ट्राइटन, 6 पूजा वस्त्रकार, 7 इस्सी वोंग, 8 हुमायरा काजी, 9 अमनजोत कौर, 10 जिंतिमनी कलिता, 11 सायका इशाक.

इसे भी पढ़ें-Alyssa Healy In WPL : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारत में युवा खिलाड़ियों को करेंगी प्रेरित

ABOUT THE AUTHOR

...view details