बर्मिंघम:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में क्रिकेट का सेमीफाइनल कौन सी चार टीमें खेलेंगी, ये तय हो चुका है. इसमें भारत की महिला क्रिकेट टीम के अलावा, मेजबान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें हैं. सेमीफाइनल के लिए चार टीमों के नाम पर मुहर लगते ही ये भी साफ हो गया कि कौन सी टीम फाइनल के टिकट के लिए किससे भिड़ेगी? इस रेस में टीम इंडिया का जिससे मुकाबला है, उस टीम ने T-20I में उसे एक, दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 17 बार हराया है. भारत की टीम यानी उसके खिलाफ मुकाबले न के बराबर ही जीत सकी है.
ऐसे में साफ है टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की राह आसान नहीं होने वाली. उसे अगर ये सफर तय करना है तो फिर अपनी सबसे बेहतरीन क्रिकेट खेलनी होगी. पहले क्या हुआ ये भूलकर मैदान पर उतरना होगा. क्योंकि बात अगर CWG 2022 में खेले क्रिकेट मुकाबलों की करें तो दोनों ही टीमों का दमखम अभी तक खूब दिखा है.
यह भी पढ़ें:एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन करने में चयनकर्ताओं के छुटेंगे पसीने
अब सेमीफाइनल से फाइनल की दूरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए कितनी चुनौतीपूर्ण हो सकती है, उसे जरा इस आंकड़े से समझिए. भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें T-20I में अब तक 22 बार टकरा चुकी हैं. उन 22 मौकों में से 17 बार इंग्लैंड की टीम जीती है. यानी सिर्फ 5 मौकों पर ही भारतीय टीम विजयी रही है.