दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSA के मेडिकल ऑफिसर ने बताया- कोरोना पॉजिटिव केस आने पर सीरीज पर क्या होगा

सीएसए के चिकित्सा अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई और सीएसए ने आपस में मिलकर सहमति बनाई है कि भले ही खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ में कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आ जाए, दोनों टीमें आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज जारी रखेंगी.

CSA medical officer  Sports News  India Africa Protocol  India vs South Africa  क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका  चिकित्सा अधिकारी सुहैब मंजरा  बीसीसीआई  भारतीय क्रिकेट बोर्ड
CSA medical officer

By

Published : Dec 22, 2021, 4:06 PM IST

नई दिल्ली:क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के चिकित्सा अधिकारी सुहैब मंजरा ने कहा, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और सीएसए ने आपस में मिलकर सहमति बनाई है कि भले ही खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ में कोई कोविड-19 पॉजिटिव मामला सामने आ जाए, दोनों टीमें आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज जारी रखेंगी. साथ ही करीबी संपर्कों को पृथकवास में रहने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू करेगी, जिसके बाद दूसरा टेस्ट जोहान्सबर्ग में तीन से सात जनवरी तक और तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके मैच 19, 21 और 23 जनवरी को होंगे.

यह भी पढ़ें:Interview: द्रविड़ ने हमें NZ को उसी तरह हराने को कहा, जैसे उन्होंने हमें WTC फाइनल में हराया : रिद्धिमान

एक विशिष्ट सहमति है कि बीसीसीआई दौरे से तभी हट सकता है. अगर दक्षिण अफ्रीका में परिस्थितियां खराब हो जाती हैं, जहां नया कोविड का नया स्वरूप ओमिक्रोन पाया गया था. लेकिन एक सीनियर अधिकारी ने कहा, उन्हें अभी तक किसी के भी हटने की संभावना नहीं है.

सीएसए ने पीटीआई को मंजरा की प्रतिक्रिया मुहैया कराई है, जिसमें उन्होंने कहा, हमने भारत के साथ चर्चा की और एक प्रोटोकॉल पर सहमति बनाई. यह देखते हुए कि बायो-बबल के अंदर सभी का टीकाकरण हो चुका होगा तो अगर पॉजिटिव मामला सामने आता है और अगर उसकी स्थिति स्थिर है तो वह होटल के अंदर ही अलग रहेगा. उन्होंने कहा, संपर्क वाले खिलाड़ी खेलना और अभ्यास जारी रखेंगे तथा उनका प्रतिदिन परीक्षण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:दक्षिण अफ्रीका में कोविड की स्थिति बिगड़ने पर CSA भारतीय खिलाड़ियों को बीच दौरे में ही छोड़ने की अनुमति देगा

पता चला है कि रैपिड एंटीजन परीक्षण रोज किया जाएगा और दोनों टीमें पॉजिटिव मामले सामने आने से उत्पन्न होने वाली स्थिति के लिए तैयार हैं. लेकिन जब तक उचित एहतियात बरते जाएंगे, सीरीज जारी रहेगी. उन्होंने कहा, बीसीसीआई सीएसए द्वारा भारतीय टीम को मुहैया कराये गए बायो-बबल से काफी संतुष्ट है. हां, हम निश्चित रूप से अपने खिलाड़ियों और उनके परिवारों के सर्वश्रेष्ठ हित में फैसला करेंगे.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, अभी तक हर कोई जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में है और नियमित परीक्षण किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, विवाद का मुद्दा था कि करीबी संपर्कों का क्या होता है. आपका कोई खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ पॉजिटिव हो सकता है. लेकिन पहले हमने देखा कि करीबी संपर्क भले ही आरटी-पीसीआर परीक्षण में निगेटिव आ जाएं, उन्हें खुद को पृथक रखना पड़ता था. जब ऐसा होता है तो मैच जारी रखना मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ें:दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों का फायदा उठाने में बुमराह सक्षम: डीन एल्गर

भारत का दौरा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए व्यावसायिक अधिकारों के लिहाज से काफी अहम है. इसके अलावा सीरीज के प्रसारण अधिकार से मिलने वाली बड़ी धन राशि भी है. भारतीय टीम सेंचुरियन में एक रिजॉर्ट में रह रही है, जहां बायो-बबल के अंदर ही काफी खाली जगह है, जिससे उनके परिवार बंद कमरों तक ही सीमित नहीं है. जैसा कि पांच सितारा होटल में हुआ करता था. इस सीरीज के मैच दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details