दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 5:33 PM IST

ETV Bharat / sports

रचिन रविंद्र ने इस विश्व कप में लगाए तीन शतक, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड खतरे में

विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस विश्व कप में तीन शतक जड़े हैं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई है. अपने प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. जानिए उन्होंने तेंदुलकर के किस रिकॉर्ड की बराबरी की..

rachin ravindra
रचिन रविंद्र

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में रचिन रविंद्र का बल्ला जमकर बोला है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रचिन रविंद्र ने ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही रचिन रविंद्र ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. और इस पारी के साथ ही बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा है. दरअसल रचिन रविंद्र विश्व कप के किसी एक एडिशन में 25 साल से कम उम्र में 523 रन बना लिए हैं. ऐसा कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है जिन्होंने वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 25 वर्ष की उम्र में सबसे ज्यादा 523 रन बनाए थे.

विश्व कप में 25 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर - 523 ( 1996)

रचिन रविंद्र - 523 ( 2023)

बाबर आजम - 474 (2019)

एबी डिविलियर्स - 372 (2007)

विश्व कप के किसी एक संस्करण में 25 से कम उम्र में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर आजम थे जिन्होंने 2019 के विश्व कप में 474 रन बनाए थे. रचिन रविंद्र ने बाबर आजम के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. अगले मैच में रचिन रविंद्र जैसे ही एक रन बनाएंगे वह सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़कर उनसे आगे निकल जाएंगे.

25 साल की उम्र से पहले सर्वाधिक विश्व कप शतक

3 - रचिन रवींद्र* (23 वर्ष, 351 दिन)

2 - सचिन तेंदुलकर (22 वर्ष, 313 दिन)

रचिन रविंद्र की इस विश्व कप में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक तीन शतक लगा लिए हैं. और रचिन किसी एक विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही रचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 साल से कम उम्र में विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

अपने पहले विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन

532 - 2019 में जॉनी बेयरस्टो (11 पारी)

523 - 2023 में रचिन रवींद्र (8 सराय)

474 - बाबर आजम 2019 (8 पारी)

465 - 2019 में बेन स्टोक्स (10 पारी)

यह भी पढ़ें : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, विश्व कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या
Last Updated : Nov 4, 2023, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details