नई दिल्ली :विश्व कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों का जलवा कायम है. भारत ने अपनी गेंदबाजी क्षमता के दम पर इस विश्व कप में 3 बडी टीमों को 200 रनों से कम स्कोर पर रोका है. ऑस्ट्रेलिया को 199, पाकिस्तान को 192 और रविवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड को 129 रन पर ऑस आउट कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी ने एक उपलब्धि अपने नाम की है. शमी ने इंग्लैंड 7 ओवर में मात्र 22 रन देकर 4 विकेट हासिल की है. हालांकि शमी विश्व कप में अपना दूसरा मैच ही खेल रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल किया था.
शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट हॉल लेकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली है. मिचेल स्टार्क ने विश्व कप में 6 बार चार विकेट हॉल किया है. मोहम्मद शमी ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर यह कारनामा अपने नाम कर लिया है. हालांकि मिचेल स्टार्क ने 24 मैचों में 6 बार 4 विकेट हॉल किया और शमी ने मात्र 11 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. अगर मोहम्मद शमी एक बार और ऐसा कर लेते हैं तो वह सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.