लखनऊ :विश्व कप 2023 का 29 वां मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस विश्व कप में एक मात्र अजेय टीम है. जिसने इस विश्वकप में अपने सभी मैच जीते हैं. विश्व कप में खराब प्रदर्शन से जूझ रही इंग्लैंड की टीम अब तक सिर्फ एक मैच जीत पाई है. भारतीय टीम जब रविवार को मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा अपने अजेय रथ को बरकरार रखने का होगा.
हालांकि भारतीय टीम को इंग्लैंड से सतर्क रहना होगा. क्योंकि इंग्लैंड की टीम पर से सेमीफाइनल में जाने का दबाव हट चुका है. और वह इस विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस से बिल्कुल बाहर है. इसलिए इंग्लैंड बिल्कुल अलग अंदाज से भी खेल सकती है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन पहले ही कह चुके हैं कि इंग्लैंड को अब भारत की पार्टी खराब करनी है.
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 106 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 57 भारत ने जीते है और और 44 इंग्लैंड ने जीते हैं. जिनमें 3 मैचों का परिणाम नहीं आया और 2 मैच टाई रहे हैं.
पिच रिपोर्ट
भारत बनाम इंग्लैंड मैच रविवार को जिस पिच पर खेला जाएगा. उस पिच पर हल्की घास है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आज के मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. इस विश्व कप में इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक हुए तीन मैचों हुए हैं. जिसमें स्पिनरों ने 4.79 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. वहीं, सीमर्स ने 5.63 की इकोनॉमी दर्ज की है.