दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Rankings में कोहली पांचवें स्थान बरकरार रखा, राहुल एक स्थान खिसके

कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की गेंदबाजों और ऑल राउंडर की शीर्ष 10 सूची में शामिल नहीं है. वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पांच में बने हुए हैं.

ICC Rankings  बल्लेबाज केएल राहुल  कप्तान विराट कोहली  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  वनडे रैंकिंग  ODI Rankings  international cricket council  Captain Virat Kohli  Batsman KL Rahul  Sports News
कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल

By

Published : Jul 7, 2021, 5:20 PM IST

दुबई:भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ताजा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा. जबकि विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए.

कोहली के 762 अंक हैं और वह इंग्लैंड के डेविड मलान (888 अंक), आस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच (830 अंक), पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (828 अंक) और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे (774 अंक) से पीछे हैं.

यह भी पढ़ें:हार्दिक पांड्या ने इंट्रा स्क्वायड मुकाबले में गेंदबाजी की, अंतिम निर्णय बाकी

राहुल 743 अंक से छठे स्थान पर हैं और आस्ट्रेलिया के आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

राहुल और कोहली शीर्ष 10 में शामिल दो भारतीय बल्लेबाज हैं.

कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की गेंदबाजों और आल राउंडर की शीर्ष 10 सूची में शामिल नहीं है.

वनडे रैंकिंग में कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पांच में बने हुए हैं और आजम के बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं.

शीर्ष भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में शामिल हैं और वह भी एक पायदान खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि रविंद्र जडेजा आल राउंडरों की सूची में नौंवे स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें:शेफाली और स्नेह 'ICC player of the month' पुरस्कार के लिए नामित

इंग्लैंड के आल राउंडर क्रिस वोक्स श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरीं रैंकिंग पर पहुंचे.

इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाज डेविड विली और टॉम कुरेन को भी ताजा रैंकिंग अपडेट में फायदा हुआ है. विली 13 पायदान की छलांग से 37वें और कुरेन 20 पायदान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details