हैदराबाद: शनिवार, 6 मार्च को इंग्लैंड को अंतिम टेस्ट मैच में हराकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने चौथे मुकाबले में मेहमान टीम को एक पारी और 25 रनों से हराया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब विराट एंड कंपनी का सामना न्यूजीलैंड के साथ होगा.
टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाने वाला था, लेकिन अब इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, आईसीसी फाइनल के वेन्यू को बदलने की योजना बना रहा है.
खबरों के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए आईसीसी डब्ल्यूटीसी के फाइनल को लॉर्ड्स की जगह किसी और मैदान पर करवाने पर विचार कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी डब्ल्यूटीसी के लिए मैदान की तलाश में है.
IND vs ENG: अंतिम मैच में भारत की जीत के साथ बने ये खास रिकॉर्ड्स
आईसीसी के एक सूत्र ने अपने बयान में कहा, ''वेन्यू का एलान जल्द किया जाएगा. लॉर्ड्स वह वेन्यू नहीं है जिसको लेकर आईसीसी विचार कर रहा है. आईसीसी को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा सलाह दी जाएगी और उनकी खुद की मेडिकल टीम भी फाइनल के वेन्यू का फैसला करेगी. ईसीबी को पिछले समर की तरफ बायो-बबल भी तैयार करना पड़ सकता है.''