दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'इंडियन फैंस राइट नाओ' लिख कर वायरल हुई ZIVA की गुस्से वाली फोटो - ind vs nz

एमएस धोनी की बेटी जीवा भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच देखने स्टेडियम आई थीं. मैच रद्द होने के बाद वो परेशान दिखी जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई.

ziva

By

Published : Jun 14, 2019, 12:44 PM IST

नॉटिंघम: गुरुवार को बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच रद्द हो गया था जिस बीच एमएस धोनी की बेटी जीवा की कुछ गुस्से वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ये फोटो ट्वीट पर बहुत पसंद की गई. फैंस ने इस तस्वीर पर ये तक लिख दिया कि - इंडियन फैंस राइट नाओ.

आपको बता दें कि टीम कीवी कते खिलाफ होने वाला ये मैच जीवा भी देखने आई थीं. लेकिन मैच न होने से वे परेशान दिखीं. कई लोगों से जीवा की फोटो पोस्ट करने लगे और अहने हिसाब से कैप्शन लिखने लगे. किसी ने लिखा कि जीवा के हाव भाव बिलकुल वैसे हैं जैसे मैच रद्द होने के बाद किसी भारतीय फैन का होगा.
एक यूजर ने लिखा- जीवा बोल रही है- रेन रेन गो अवे, आई वॉन्ट टू वॉच डैडी प्ले. गौरतलब है कि विश्व कप 2019 का ये चौथा मैच था जो बारिश के कारण रद्द हुआ. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स का अंबार लगा दिया. मैच रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड और भारत को एक-एक अंक मिला जिसके बाद न्यूजीलैंड सात अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर और भारत पांच अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर छह अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details