'इंडियन फैंस राइट नाओ' लिख कर वायरल हुई ZIVA की गुस्से वाली फोटो - ind vs nz
एमएस धोनी की बेटी जीवा भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच देखने स्टेडियम आई थीं. मैच रद्द होने के बाद वो परेशान दिखी जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई.
ziva
नॉटिंघम: गुरुवार को बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच रद्द हो गया था जिस बीच एमएस धोनी की बेटी जीवा की कुछ गुस्से वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. ये फोटो ट्वीट पर बहुत पसंद की गई. फैंस ने इस तस्वीर पर ये तक लिख दिया कि - इंडियन फैंस राइट नाओ.