हैदराबाद : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी की बेटी जीवा इन दिनों आईपीएल के मैच देखते हुए नजर आ रही हैं. जीवा स्टैंड्स से अपने पिता धोनी को सपोर्ट करती दिखती हैं. वहीं, केकेआर के मालिक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी अपनी टीम के हर मैच में स्टेडियम में दिख जाते हैं.
Throwback : 'बादशाह' संग जीवा ने की मस्ती, क्यूट तस्वीरें वायरल - srk
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एमएस धोनी की बेटी जीवा की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. ये फोटो पिछले साल के सीएसके और केकेआर के बीच मैच की हैं.
ziva
साल 2018 में सीएसके और केकेआर के बीच मैच में जीवा और एसआरके मिले थे. पिछले साल की तस्वीरें इस साल तेजी से वायरल हो रही हैं. दोनों ने पिछले साल के उस मैच में बहुत मस्ती की थी. आपको बता दें कि जीवा और शाहरुख खान दोनों ही आईपीएल में आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं.
इस फोटो में शाहरुख खान ब्लैक कलर की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं वहीं जीवा ने पीले रंग की ड्रैस पहनी है. आपको बता दें कि हाल ही में जीवा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे माही को चीयर कर रही थीं.