दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NAGPUR T20I : चहल का विकेटों का अर्धशतक हुआ पूरा, बुमराह-अश्विन को पछाड़ रचा इतिहास - YUZVENDRA CHAHAL

युजवेंद्र चहल ने नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में एक विकेट लिया जिसके बाद वे सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ दिया है.

chahal

By

Published : Nov 10, 2019, 11:02 PM IST

नागपुर :भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए नागपुर टी-20 में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. वे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया के लिए सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है.

युजवेंद्र चहल
आपको बता दें कि नागपुर में उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह को आठ रन पर ही आउट कर दिया था और अश्विन (52) और बुमराह (51) के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट लेने वाली एलीट ग्रुप में शामिल हो गए.चहल ने अपने 50 विकेट अपने 34वें मैच में पूरे किए. बुमराह ने अपने 41वें मैच में 50वां विकेट लिया था और अश्विन ने 42वें मैच में अपना 50वां विकेट लिया था.

यह भी पढ़ें- गाली देते हुए कैमरे में कैद हुए थे हिटमैन, बोले- आगे से ध्यान रखूंगा कैमरा कहां है

विश्व स्तर पर बात करें तो सबसे तेजी से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के अजंता मेंडिस नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 26वें मैच में अपने 50 विकेट पूरे किए थे. इनके बाद इमरान ताहिर और राशिद खान हैं. उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 31 मैचों की जरूरत पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details