कोलकाता :भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया द्वारा जीते गए कोलकाता टेस्ट के बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव और ईशांत शर्मा का बीसीसीआई टीवी के लिए इंटरव्यू लिया. आपको बता दें कि इस तरह के इंटरव्यू 'चहल टीवी' के लिए युजवेंद्र चहल लिया करते हैं.
युजी को भा गई रोहित शर्मा की एंकरिंग, किया ऐसा Tweet - भारतीय क्रिकेट टीम
युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा की एंकरिंग की तारीफ की है. रोहित ने कोलकाता टेस्ट जीतने के बाद ईशांत शर्मा और उमेश यादव का इंटरव्यू लिया था.
रोहित शर्मा
आपको बता दें कि चहल अकसर रोहित शर्मा को रोहिता शर्मा कहा करते हैं. गौरतलब है कि इशांत और उमेश ने पांच-पांच विकेट लिए थे. भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हराया था.