बर्मिंघम :एडबेस्टन में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड मैच के बीच भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की थी. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर पीटा था. खासतौर पर टीम इंडिया के स्पिनर्स को उन्होंने जमकर धोया. जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है. वहीं, युजवेंद्र चहल ने तो 16 साल पुराना शर्मनाक रिकॉड ही तोड़ दिया.
युजी ने अपने 10 ओवर में 88 देकर एक विकेट लिया. वे अब टीम इंडिया की ओर से विश्व कप में सबसे खराब गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके ओवर में इंग्लिश बल्लेबाजों ने सात चौके और छह छक्के भी ठोके थे. उन्होंने जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. श्रीनाथ ने साल 2003 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 87 रन दिए थे.
इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया, युजी ने कायम किया शर्मनाक रिकॉर्ड - world cup
युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 10 ओवर में 88 देकर एक विकेट लिया. वे अब टीम इंडिया की ओर से विश्व कप में सबसे खराब गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें- कोहली ने स्टोक्स को पीछे छोड़ा, विश्वकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने
मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 69 रन देकर पांच विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 41 रन देकर 41 दिए और एक विकेट भी लिया. युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 88 रन दिए और एक विकेट लिया. हार्दिक पांड्या ने 10 ओवर में 60 रन दिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 72 रन दिए.