दोहा : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह इन दिनों टी-10 लीग खेल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अबु धाबी टी-10 लीग में मराठा अरेबियंस की लिए खेला था. उनकी टीम ने लीग जीत भी लिया था. अब वे कतर टी-10 लीग में अपने बल्लेबाजी का जलवा पेश करेंगे.
इस नए फॉर्मेट को प्रमोट करने के लिए कतर क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी टी-10 लीग शुरू कर दी है. ये लीग 7 दिसंबर से खेली जाएगी और इसका फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके सभी मैच दोहा के एशियन टाउन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
अबु धाबी T10 लीग के बाद अब युवी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे - युवराज सिंह
युवराज सिंह ने अबु धाबी टी-10 लीग में खेला था जिसमें उनकी टीम मराठा अरेबियंस चैंपियंन बनी थी. अब वे कतर टी-10 लीग खेलने दोहा जाएंगे.
YUVRAJ
यह भी पढ़ें- क्रिस गेल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, ये फ्रेंचाइजी करेगी यूनिवर्स बॉस के खिलाफ कार्रवाई
इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी जिनका नाम है पर्ल ग्लैडिएटर्स, फ्लाइंग ओरिक्स, डेजर्ट राइडर्स, स्विफ्ट गैलोपर्स, फैलकन हंटर्स और हीट स्टॉर्मर्स.