दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL12: फाइनल में युवराज सिंह की एंट्री, मुंबई इंडियंस ने दिया संकेत - मुंबई इंडियंस

चेन्नई के खिलाफ फाइनल मैच से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने सभी फैंस को चौंका दिया है. युवराज सिंह फाइनल मैच में खेल सकते हैं ऐसा  मुंबई इंडियंस ने इशारा किया है. इस बात के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

IPl final

By

Published : May 12, 2019, 5:21 PM IST

हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैदराबाद राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल से दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह की एक तस्वीर शेयर की गई है. इसे देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि युवराज सिंह ये फाइनल मुकाबला खेल सकते हैं.

हालांकि तस्वीर में इस बात को साफ नहीं किया गया है कि युवराज सिंह खलेंगे या नहीं. तस्वीर में युवराज सिंह नेट प्रैक्टिस के लिए तैयार होते नज़र आ रहे हैं, जिससे माना जा रहा है कि आज वो मुंबई की टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

अगर इस सीज़न की बात करें तो युवराज सिंह ने मुंबई के लिए सिर्फ चार मैच ही खेले हैं. अपने पहले ही मुकाबले में युवराज ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि बाद में उनका बल्ला शांत हो गया. उन्होंने इस सीज़न साढ़े 24 की औसत से 98 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सात चौके और छह छक्के भी लगाए.

युवराज सिंह

आपको बता दें कि आज मुंबई और चेन्नई के बीच खिताबी भिड़ंत होनी है. दोनों टीमें इस सीज़न में तीन बार एक दूसरे से मुकाबला कर चुकी हैं. हर बार जीत मुंबई को ही मिली. इसके अलावा फाइनल का इतिहास भी मुंबई के पक्ष में है. तीन में से दो बार मुंबई और एक बार चेन्नई के जीत मिली है.

मुंबई इंडियंस अगर आज आईपीएल फाइनल जीत जाती है तो वो सबसे ज्यादा चार फाइनल जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. जबकि उधर चेन्नई की टीम भी तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details