दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एमएस धोनी के रिटायरमेंट पर युवराज सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- माही को फैसला लेने दो - एमएस धोनी

एमएस धोनी के संन्यास की खबरे इन दिनों काफी तेज हैं. विराट कोहली के बाद अब युवराज सिंह ने भी ये बात कही है कि ये फैसला लेने का हक सिर्फ धोनी को है.

YUVI

By

Published : Sep 24, 2019, 5:35 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: इन दिनों पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास पर बहस छिड़ी हुई है. कई लोग कहते हैं कि उनको संन्यास ले लेना चाहिए तो कई लोग इस बात का विरोध भी करते हैं. अब 2011 वर्ल्ड कप के मैन ऑउ द टूर्नामेंट युवराज सिंह ने पहली बार धोनी के रिटायरमेंट पर बोले हैं.

युवराज ने कहा,"मुझे लगता है कि ये उनके साथ अन्याय होगा. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है. वो भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं, इसलिए आपको उन्हें वक्त देना चाहिए. उनको फैसला लेने का वक्त देना चाहिए कि वे क्या करना चाहते हैं. उनको फैसला लेने दो. अगर वो अभी भी खेलना चाहते हैं तो उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए."

एमएस धोनी
आपको बता दें कि युवी ने इस साल 37 वर्ष की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने कहा है कि धोनी की जगह लेना बहुत मुश्किल है. साथ ही उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत की तुलना माही से करना भी सही नहीं है.

यह भी पढ़ें- Best FIFA Player Awards के लिए लियोनेल मेसी ने रोनाल्डो को दिया था वोट, क्या क्रिस्टियानो ने एहसान लौटाया?

युवी ने इस बारे में कहा,"पंत और धोनी की तुलना करना गलत है. एमएस धोनी बनने में बहुत साल लगे और पंत को बहुत साल लगेंगे उनके आस-पास पहुंचने में. एमएस धोनी की जगह लेने वाला इतनी आसानी से नहीं मिलेगा."

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details