दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए किस वजह से युवी ने कहा - रशफोर्ड कर सकते हैं रोनाल्डो की बराबरी - yuvraj singh news

युवराज सिंह ने कहा है कि आने वाले समय में मार्कस रशफोर्ड रोनाल्डो के बराबर हो सकते हैं.

रोनाल्डो
रोनाल्डो

By

Published : Jun 14, 2020, 6:15 AM IST

कोलकाता :भारत के पूर्व हरफनमौला और मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रशंसक युवराज सिंह ने शनिवार को कहा कि इस मशहूर फुटबॉल क्लब के स्टार फॉरवर्ड मार्कस रशफोर्ड आने वाले समय में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बराबर हो सकते हैं.

युनाइटेड के जर्सी नंबर दस की तुलना अक्सर रोनाल्डो से होती है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

युवराज ने सोनी टेन के पिटस्टॉप पर बातचीत में भी ये बात दोहराई. उन्होंने कहा, "मुझे मार्कस रोनाल्डो की तरह लगता है. जब वो गेंद लेकर दौड़ता है तो बिल्कुल ऐसा लगता है कि वो उसके स्तर तक जा सकता है."

रियान गिग्स को अपना फेवरिट बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे गिग्स बहुत पसंद है. उसके बाद रूड वान निस्टेलरू और रोनाल्डो."

रशफोर्ड ने कहा कि फुटबॉलप्रेमियों की उनसे अपेक्षाएं देखकर वह बहुत खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details