दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ड्यूक्स गेंद से खेला जाएगा WTC फाइनल - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

आईसीसी ने फिलहाल डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला ड्यूक्स ब्रांड गेंद से खेले जाने के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि क्रिकेट की विश्व संस्था इस सप्ताह इसकी घोषणा कर सकता है.

WTC final
WTC final

By

Published : Mar 10, 2021, 3:09 PM IST

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला ड्यूक्स ब्रांड गेंद से खेला जाएगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होना था लेकिन इसे अब साउथम्पटन में कराया जा सकता है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परषिद (आईसीसी) ने फिलहाल इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि क्रिकेट की विश्व संस्था इस सप्ताह इसकी घोषणा कर सकता है.

ये भी पढ़े- चौथा टेस्ट खेलते हुए घटा इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन, स्टोक्स ने किया खुलासा

फाइनल मुकाबला साउथम्पटन के एजेस बॉल मैदान पर किया जा सकता है.

कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए आईसीसी को लॉर्ड्स की बजाए एजेस बॉल स्टेडियम में फाइनल कराने पर विचार करना पड़ा है.

भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को चार मैचों की सीरीज में 3-1 से हराकर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाई थी. न्यूजीलैंड पहले ही इसके लिए क्वालीफाई कर चुका है.

दोनों टीमों के बीच 18 से 22 जून तक फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details