हैदराबाद :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का कहना है कि राजनीति को किनारे कर भारत और पाकिस्तान को आपस में मैच खेलने चाहिए. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में आउट करना उनकी इच्छा है. उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के खिलाड़ियों को आईपीएल और पीएसएल में अनुमति मिलनी चाहिए.
विराट कोहली और रोहित शर्मा यह भी पढ़ें- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद : वकार यूनिस
आमिर ने कहा, "हमने हमेशा कहा है कि क्रिकेट हो या कोई भी खेल हो, राजनीति को किनारे करना चाहिए. मुझे चुनौती लेना बहुत पसंद है और उनको (विराट कोहली और रोहित शर्मा) आउट करना मेरा सौभाग्य होगा."
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेली जाए तो दोनों को बहुत फायदा होगा.
आमिर ने कहा, "आईपीएल हो या पीएसएल, भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद रहेगा. इन लीग में खेलने से खिलाड़ियों को अच्छी क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा."
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी का ओपनिंग करना तय : तेंदुलकर
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने पहले आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी थी. पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों ने आईपीएल खेला था. इसमें शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि इंग्लैंड में खेली गई 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमिर ने भारत के तीन बड़े विकेट्स लिए और अपनी टीम को टाइटल जिताया.