दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2023 निश्चित रूप से योजना का हिस्सा: रॉस टेलर - Ross Taylor on 2023 Cricket World Cup

बल्लेबाज रॉस टेलर (36 वर्ष) ने हालांकि स्वीकार किया कि तीन और साल खेलना उनके लिए चुनौती होगी जिसके बाद वो विश्व कप से अलविदा कहना चाहेंगे.

Ross Taylor
Ross Taylor

By

Published : Nov 25, 2020, 9:05 AM IST

आकलैंड : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने मंगलवार को कहा कि भारत में होने वाला 2023 विश्व कप निश्चित रूप से उनकी योजना में शामिल है क्योंकि कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के बाद वो अपने लक्ष्य में अपने करियर को लंबा करने की उम्मीद लगाए हैं.

क्रिकेट विश्व कप ( ट्रॉफी)

वो 27 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, ''2023 विश्व कप पहले फरवरी और मार्च में होना था. और अब विश्व कप अक्टूबर और नवंबर 2023 में होगा, जिसके लिए छह या सात महीने और बढ़ गए हैं.''

गांगुली ने किया खुलासा, भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम खेलेगी 5 टी20 मैचों की सीरीज

टेलर ने कहा, ''आपके छोटे और लंबे समय के लक्ष्य होने चाहिए और वनडे विश्व कप निश्चित रूप से मेरी योजना का हिस्सा है. मुझे इसके लिए शायद चीजों को इसके हिसाब से बदलना होगा। मेरी उम्र भी कम नहीं हो रही. ये मायने नहीं रखता कि मैं ऐसा कर पाऊंगा या नहीं लेकिन ये निश्चित रूप से मेरे लक्ष्य में से एक है.''

बल्लेबाज रॉस टेलर

टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बनने से सिर्फ पांच गेम दूर हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज (तीन टी20 और दो टेस्ट) के दौरान पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के 437 मैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details