दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PAK से हारकर कप्तान डु प्लेसिस बोले- हमने गेंदबाजी और बल्लेबाजी अच्छी नहीं की - world cup 2019

फाफ डु प्लेसिस ने कहा,"हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. गेंदबाजी में भी लगातार गलतियां कीं. आज अच्छी गेंदबाजी की लेकिन शुरुआत सही तरीके से नहीं की."

faf

By

Published : Jun 24, 2019, 10:06 AM IST

लंदन :ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेले गए पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया है. करो या मरो की स्थिति में दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल तक जाने का सपना टूट गया जिसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली थी.

देखिए वीडियो
फाफ ने कहा,"हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. गेंदबाजी में भी लगातार गलतियां कीं. आज अच्छी गेंदबाजी की लेकिन शुरुआत सही तरीके से नहीं की. 300 से ज्यादा लक्ष्य में हमने 20-25 रन ज्यादा दे दिए थे. बल्लेबाजी में भी हमसे गलतियां हुई थीं. जल्दी जल्दी विकेट गिरे. गेंद को स्पिन करने में दिक्कत हो रही थी. अच्छे शुरुआत की जरूरत थी. पाकिस्तान एक शानदार टीम है, वो आपके विकेट गिराते हैं और आप पर प्रेशर बनाते हैं."इमरान ताहिर की तारीफ में उन्होंने कहा,"आज हमने दिल से खेला, इमरान ताहिर शानदार खेले लेकिन उनके जैसा कोई और खिलाड़ी हमारी टीम में नहीं है."
फाफ डु प्लेसिस और कगिसो रबाडा
वहीं, पाकिस्तान की जीत के बाद कोच मिकी आर्थर ने अपनी टीम के बारे में कहा,"विश्व कप टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए आर्थर ने कहा,"बहुत अच्छा लग रहा है. खिलाड़ी बहुत दुखी थे इस हफ्ते, हम सब दुखी थे. वो ज्यादा सोते नहीं थे, ट्रेनिंग करते थे और इसका फल आज हमें मिला. हम किसी को भी हरा सकते हैं. चाहे वो न्यूजीलैंड हो, अफगानिस्तान हो, बांग्लादेश हो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details