सिडनी : महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होने के बाद बारिश की वजह से मैच कुछ देर के लिए रुका. जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत दक्षिण अफ्रीका को ये मैच जीतने के लिए 13 ओवर में 98 रनों का लक्ष्य मिला.
अफ्रीका की खराब शुरुआत
98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. 24 रन के कुल स्कोर पर टीम ने 3 विकेट खो दिए थे. हालांकि बाद में अफ्रीका टीम के खिलाड़ियों ने कुछ बड़े शॉट खेलकर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रही. अफ्रीका की टीम निर्धारित 13 ओवर में 5 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी.
भारतीय टीम से होगी फाइनल में भिड़ंत
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला महिला टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और इसी कारण भारत ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रख लिया.
सेमीफाइनल मुकाबलों के नतीजे महिला टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने पर विराट समेत इन दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई
भारत ने ग्रुप-ए का अंत पहले स्थान के साथ किया था और इसी कारण वो फाइनल में जाने की हकदार थी. इस विश्व कप में सेमीफाइनल रद्द होने के बाद रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है, इसलिए ग्रुप स्तर के परिणामों के ध्यान में रखते हुए फाइनल में जाने वाली टीम का ऐलान किया गया.
टी20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन 8 मार्च को होगा फाइनल मुकाबला
मैच की शुरुआत से ही बारिश आ गई थी जो लगातार जारी रही और मैच होने की स्थिति न बनता देख मैच रद्द कर दिया गया. फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से 8 मार्च को मेलबर्न में होगा.