दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WOMEN T20 CHALLENGE: फाइनल में जगह बनाने के लिए आज सुपरनोवाज और ट्रेलब्लाजर्स की टीमें होंगी आमने-सामने - women T20 challenge

गुरुवार को वेलोसिटी को हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज, स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली ट्रेलब्लेजर्स का लक्ष्य एक और जीत का होगा. वहीं इस मुकाबले के बाद जो भी टीम जीतेगी वो 9 नवंबर को शारजाह में फाइनल खेलेगी.

Women's T20 Challange: Supernovas face confident Trailblazers in must-win clash
Women's T20 Challange: Supernovas face confident Trailblazers in must-win clash

By

Published : Nov 7, 2020, 12:03 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 1:19 PM IST

देखिए वीडियो

शारजाह:डिफेंडिंग चैंपियन सुपरनोवा को महिला टी 20 चैलेंज में बने रहने के लिए शनिवार को ट्रेलब्लेजर के सामने जीत हासिल करने के लिए.

गुरुवार को वेलोसिटी को हराने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज, स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली ट्रेलब्लेजर्स का लक्ष्य एक और जीत का होगा. वहीं इस मुकाबले के बाद जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी वो 9 नवंबर को शारजाह में खेलेगी.

ट्रेलब्लेजर्स की ओर से इंग्लैंड के बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन, दुनिया के नंबर 1 टी 20 गेंदबाज, के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत वेलोसिटी को 47 के स्कोर पर समेट दिया.

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर

मंधाना को उम्मीद होगी कि उनकी टीम हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मजबूत सुपरनोवाज के खिलाफ ये प्रदर्शन जारी रखे.

सुपरनोवा को एक जीत की जरूरत है जो उनके नेट रन-रेट को अच्छे स्तर पर लाए और संभवत: वेलोसिटी को नेगटिव NRR के चलते टूर्नामेंट से बाहर कर दे.

वहीं अगर सुपरनोवास जीतने में कामयाब रहे तो वेलोसिटी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

भारतीय टी 20 कप्तान, कौर, टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन करेंगी और आशा है कि श्रीलंकाई चमारी अटापट्टू अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगी।

सुपरनोवा ने सुषमा वर्मा के सामने मैच को नियंत्रण में रखा लेकिन सुन लुइस ने मैच हाथों से छीन लिया और दबाव में बनाए रखा.

शारजाह की पिच जो समय के साथ धीमी होती जा रही है वहां स्पिनरों की बड़ी भूमिका होगी. एकलस्टन फिर से एक प्रमुख गेंदबाज होगा ट्रेलब्लेजर्स के लिए साथ ही बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और अनुभवी झूलन गोस्वामी के साथ उनका समर्थन टीम की गेंदबाजी यूनिट को मजबूती देगा.

सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स दोनों के पास क्वालिटी स्पिनर हैं और दोनों पक्षों के बल्लेबाज किस तरह से मैच का भाग्य तय कर सकते हैं ये देखने वाली बात होगी.

ट्रेल्बेजर्स की टीम

टीमें :

सुपरनोवास:हरमनप्रीत कौर (c), जेमिमा रोड्रिग्स (VC), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (WK), शशिकला सिरीडीन, पूनम यादव, शकुरा सेल्मन, अरुंधम वस्त्राकर, आयुषी सोनी, आयबोंगा खाका और मुस्कान मलिक.

ट्रेलब्लेजर: स्मृति मंधाना (c), दीप्ति शर्मा (vc), पुनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुज़हत परवीन (wk), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोमा खातून, सोमा खातून , डिआंड्रा डॉटिन और काशवे गौतम.

Last Updated : Nov 7, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details