बारबाडोस: क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने अगले महीने डर्बी में इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी 20 सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. ये सीरीज बायो सिक्योर वातावरण के चलते एक खाली स्टेडियम में खेली जाएगी. वेस्टइंडीज के साथ होने वाले पांच टी20 मैच 21, 23, 26, 28 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे.
इंग्लैंड की टीम इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करने वाली थी. हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरे से नाम वापस ले लिया था. वहीं इसके बाद कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका ने भी इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया.
वेस्टइंडीज की टीम अपने मुख्य तेज गेंदबाज अनीसा मोहम्मद के बिना ही इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. अनिसा वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के कारण और यात्रा प्रतिबंधों के कारण इस दौरे से हट गई हैं.