दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंडीज और श्रीलंकाई कप्तान पर मंडराया निलंबन का खतरा, फिलहाल लगा जुर्माना - जेसन होल्डर

धीमी रन गति के लिए मैच रैफरी डेविड बून ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर और श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने पर मैच फीस के 40 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है.

जुर्माना

By

Published : Jul 3, 2019, 1:19 PM IST

डरहम:विश्व कप के मैच में धीमी रन गति के लिए वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम पर जुर्माना लगाया गया है. दोनों टीमों के बीच सोमवार को हुए रोमांचक मैच को श्रीलंका ने 23 रनों से जीता था.

निर्धारित समय तक दो ओवर कम डालने के लिए मैच रैफरी डेविड बून ने जेसन होल्डर की वेस्टइंडीज और दिमुथ करुणारत्ने की श्रीलंका पर जुर्माना लगाया.

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर

जुर्माने के रूप में दोनों कप्तानों की मैच फीस में से 40-40 प्रतिशत कटौती की गई जबकि अन्य खिलाड़ियों की मैच फीस में 20-20 प्रतिशत कटौती की गई.

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने

अगर वनडे क्रिकेट में अगले एक साल के भीतर दोनों टीमें फिर से किसी मैच में निर्धारित समय तक कम ओवर डालती है तो एक कप्तान के रूप होल्डर और करुणात्ने को कुछ मैचों के लिए निलंबित किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details