एंटिगुआ : विंडीज ए ने इंडिया ए को जारी अनाधिकारिक वनडे सीरीज के चौथे मैच में पांच रनों से मात दी. इस मैच में भारत के लिए अक्षर पटेल ने 81 रनों की पारी खेली. शुक्रवार को कूलइज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ए ने 50 ओवर में नौ विकेट खो कर 298 रन बनाए थे.
विंडीज ने भारत को 5 रनों से हराया, अक्षर पटेल की पारी हुई बेकार - unofficial odi
टीम इंडिया ए ने वेस्ट इंडीज ए से पांच रनों से मात खाई. दोनों टीमों के बीच एंटिगुआ में चौथा अनाधिकारिक वनडे मैच खेला गया था.
odi
यह भी पढ़ें- निलंबित होने के बाद जिंबाब्वे-भारत सीरीज पर उठे सवाल, BCCI करेगा फैसला
पांच मैचों की इस सीरीज में मनीष पांडे की इंडिया ए ने विंडीज ए पर लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की थी. इस सीरीज के तीसरे मैच में भारत ए ने 148 रनों के बड़े अंतर से विंडीज ए को हराया था. भारत ने ये सीरीज 3-1 से जीत चुकी है लेकिन इस सीरीज का आखिरी मैच 21 जुलाई को खेला जाएगा.