दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वनडे टीम से बाहर किए जाने के बाद प्रेरित हुई, महसूस हुआ कि मेरे खेल में कुछ कमी है : शेफाली - South Africa Women tour of india

भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा टी20 में अपने तेज तर्रार खेल के बावजूद वनडे में अनदेखी किए जाने से निराश नहीं हुई थी और उन्होंने कहा कि इसने उन्हें ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि वो जानती थी कि उनके खेल में कुछ कमी के कारण ऐसा हुआ था.

Opener Shafali Verma
Opener Shafali Verma

By

Published : Mar 24, 2021, 3:11 PM IST

लखनऊ: दक्षिण अफ्रीका से मंगलवार को टी20 सीरीज में मिली 1-2 की हार के बावजूद 17 साल की खिलाड़ी को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. तीसरे और अंतिम मैच में उन्होंने 30 गेंद में 60 रन की पारी खेली जिससे भारत ने सांत्वना भरी जीत दर्ज की.

शेफाली टी20 में अपनी शानदार फॉर्म की बदौलत छोटे प्रारूप की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी लेकिन ये भी उन्हें वनडे टीम में स्थान नहीं दिला सकी और वो इसके बारे में कोई शिकायत भी नहीं कर रही हैं.

शेफाली ने मैच के बाद ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''जब मुझे वनडे के लिए नहीं चुना गया था तो मुझे महसूस हुआ कि मेरे खेल में कुछ चीज की कमी है.''

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दबाव हमेशा होता है और मैं इससे निपटना जानता हूं: धवन

उन्होंने कहा, ''लेकिन मैं कप्तान या कोच के पास इसके बारे में पूछने के लिए नहीं गई क्योंकि मैं जानती थी कि अगर मेरा नाम इसमें शामिल नहीं है तो शायद ये इसलिए होगा कि मेरे अंदर कुछ कमी होगी.'' हरियाणा की इस खिलाड़ी ने कहा कि जब भी उन्हें वनडे से बाहर किया गया है तो उन्होंने खुद को बेहतर खिलाड़ी बनने की ओर प्रयास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details