दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WI vs IND :  विंडीज की आधी टीम लौटी पेवेलियन, डेब्यू मैच में सैनी ने दो तीन विकेट

टी-20 अंतरराष्ट्रीय के अपने डेब्यू मैच में नवदीप सैनी ने दो विकेट चटकाए हैं. छह ओवर तक विंडीज की आधी टीम पेवेलियन लौट गई.

saini

By

Published : Aug 3, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 8:41 PM IST

लॉडरहिल :पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम छह ओवर तक पांच विकेट गंवा बैठी. भारतीय टीम की ओर से नवदीप सैनी ने दो अहम विकेट चटकाए. भारतीय गेंदबाजों ने 35 रनों के भीतर ही पांच विकेट चटका लिए.

आपको बता दें कि फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेली जा रही भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि 2020 और 2021 में होने वाले वर्ल्ड टी-20 ने यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों के पास खेलने के लिए हमेशा कुछ न कुछ हो. इसलिए तीन मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा.

इस सीरीज में मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और खलील अहमद 50 ओवर के विश्व कप में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस सीरीज में उन्हें अहम मौके मिलेंगे.

इन तीनों खिलाड़ियों ने इंडिया-ए के लिए वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन किया है और वे उम्मीद करेंगे कि आगामी सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके कप्तान एवं चयनकर्ताओं पर भविष्य के लिए अपनी छाप छोड़ पाएं.

इस सीरीज के जरिए राहुल चाहर और नवदीप सैनी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं क्योंकि कई सीनियर गेंदबाजों को आराम दिया गया है. वेस्टइंडीज दौर के लिए चुनी गई टीम में भुवनेश्वर कुमार ही एकमात्र वरिष्ठ गेंदबाज हैं.

बल्लेबाजी विभाग में रोहित शर्मा और शिखर धवन के पारी की शुरुआत करने की पूर संभावना है. अगर प्रबंधन कोहली के बाद अय्यर को मौका नहीं देते तो लोकेश राहुल की जगह पक्की नजर आ रही है. इसके बाद, विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आएंगे.

भारतीय टीम सीरीज में जीत की प्रबल दावेदार है, लेकिन अपने घर में खेल रही वेस्टइंडीज को टी-20 कम नहीं समझा जा सकता.

कार्लोस ब्राथवेट की कप्तानी में खेलने वाली मेजबान टीम में केरन पोलार्ड, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे सीनियर खिलाड़ी हैं जो किसी टीम के खिलाफ अपने दम पर मैच पलट सकते हैं. गेंदबाजी में भी वेस्टइंडीज के पास शेल्डन कोटरेल और ओशेन थॉमस जैसे गेंदबाज हैं.

टीमें :

भारत :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज : जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (सी), सुनील नरेन, केमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस

Last Updated : Aug 3, 2019, 8:41 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details