दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज को किया 95 रनों पर ढेर, सैनी ने लिए तीन विकेट - wi vs ind

टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दे कर टीम वेस्टइंडीज को 95 रनों पर रोका. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 96 रन बनाने होंगे.

saini

By

Published : Aug 3, 2019, 9:41 PM IST

लॉडरहिल :अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जा रहे भारत और विंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज टीम को 95 रनों पर रोक दिया है. विंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन कायरन पोलार्ड ने बनाए. हालांकि वे एक रन से अर्धशतक से चूक गए. वहीं, टीम इंडिया के लिए नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए.

क्रुणाल पांड्या और विराट कोहली विकेट का जश्न मनाते हुए
पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. जॉन कैंपबेल और एविन लेविस ने एक भी रन नहीं बनाया. निकोलस पूरन ने 16 गेंदों पर 20 रन बनाए. कायरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर भी 0 पर लौटे. लोवमैन पॉवेल ने चार रन, कार्लोस ब्रेथवेट ने नौ रन, सुनील नरेन ने दो रन बनाए. कीमो पॉल ने तीन रन ही बनाए.वहीं, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो क्रुणाल पांड्या और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंग्टन सुंदर ने भी एक-एक विकेट चटकाया. नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
कायरन पोलार्ड

टीमें :

भारत :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज : जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (सी), सुनील नरेन, केमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details