दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए क्यों ICC ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीखों में किया बदलाव

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि डब्ल्यूटीसी फाइनल को अब 18 से 22 जून तक खेला जाएगा और 23 जून का दिन रिजर्व रहेगा. इसकी तारीखों को थोड़ा आगे खिसकाया गया है, जिससे आईपीएल खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के लिए जरूरी पृथकवास को पूरा करने में कोई समस्या नहीं आए.

icc
icc

By

Published : Jan 26, 2021, 2:55 PM IST

नई दिल्ली :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले आयोजन के मद्देनजर शुरुआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल को 8 दिनों के लिए आगे कर दिया गया है जिसे अब 18 जून से लंदन में खेला जाएगा. इस चैम्पियनशिप को पहले 10 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना था. आईपीएल का फाइनल भी इसी तारीख के आस-पास होने की संभावना है जिससे खिलाड़ियों के पृथकवास को लेकर स्थिति जटिल हो जाती.

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने बताया कि डब्ल्यूटीसी फाइनल को अब 18 से 22 जून तक खेला जाएगा और 23 जून का दिन रिजर्व रहेगा. इसकी तारीखों को थोड़ा आगे खिसकाया गया है, जिससे आईपीएल खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के लिए जरूरी पृथकवास को पूरा करने में कोई समस्या नहीं आए.

यह भी पढ़ें- 2021 में ECB घरेलू जमीन पर इन टीमों की करेगा मेजबानी, भारतीय टीम भी है शामिल

आईपीएल का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इस टूर्नामेंट के मई के आखिर में खत्म होने की संभावना है. फाइनल्स में जगह पक्की करने के लिए भारत (430 अंक, 71.7 प्रतिशत), न्यूजीलैंड (420 अंक, 70 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया (332 अंक, 69.2 प्रतिशत) के बीच कड़ी टक्कर है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला को 2-1 से जीतने के बाद इसकी तालिका में शीर्ष पर पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details