कोलकाता:भारतीय महिला टीम इस साल टी-20 वर्ल्ड कप खेलती नजर आएगी जिसके लिए हाल हीं में भारतीय टीम की घोषणा भी हो गई है. इस टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के बीच एक अच्छा संतुलन बनाने की कोशिश की गई है. इसी बीच ऐसे टैलेंट को भी टीम से जोड़ा गया है जो न सिर्फ वर्ल्ड कप में बल्कि भविष्य में भी टीम के काम आ सके.
ऐसे ही एक टैलेंट की आज बात करेंगे जिनका नाम इस बार टीम में शामिल किया गया है और उन्होंने टीम से जुड़ते ही काफी सुर्खियां बटोरी हैं.
ऋचा वैसे तो सचिन तेंदुलकर की फैन हैं, लेकिन धोनी की तरह छक्के लगाने की भी कोशिश करती हैं.
ऋचा ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सब इतनी जल्द होगा. इस पर विश्वास करना मुश्किल हैं और मैं अब तक इस अहसास से उबर नहीं पाई हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पहले आदर्श हमेशा मेरे पिता रहे जिनसे मैंने क्रिकेट सीखा. इसके बाद सचिन तेंदुलकर जो हमेशा मेरे आदर्श रहेंगे.’
जब छक्के जड़ने की बात आती है तो वो महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसक हैं. ऋचा ने कहा, ‘वो (धोनी) जिस तरह छक्के मारते हैं वो मुझे पसंद है और मैं भी ऐसा ही करने का प्रयास करती हूं. गेंदबाज चाहे कोई भी हो, जब आपके हाथ में बल्ला होता है तो आप कुछ भी कर सकते हो.’ बंगाल की टीम में ऋचा को झूलन गोस्वामी का साथ मिलता है जबकि वो हमेशा क्रिकेट पर भारत की पुरुष टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के साथ बात करती हैं जो उनके गृह नगर सिलिगुड़ी के ही रहने वाले हैं.
विश्व टी 20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर और अरूधंति रेड्डी
त्रिकोणीय सीरीज टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, नुजहत परवीन