दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Alvida 2019: जानिए क्या कुछ हुआ साल भर क्रिकेट की दुनिया में

वनडे वर्ल्ड कप, भारत का पहला पिंक बॉल टेस्ट और पाकिस्तान में 10 साल बाद क्रिकेट की वापसी ने साल 2019 को बनाया खास.

Alvida 2019
Alvida 2019

By

Published : Dec 31, 2019, 10:37 AM IST

नई दिल्ली: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट ने खत्म हो रहे साल में अच्छी प्रगति की जबकि सौरभ गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नई पारी की शुरुआत की. भारत ने साथ ही 2019 में डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेला. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की हार दिल तोड़ने वाली रही जबकि महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर संशय बरकरार है जो पिछले छह महीने से क्रिकेट से दूर हैं.

वर्ल्ड कप-2019

सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया जो पूरे देश के लिए दिल तोड़ने वाला रहा. हालांकि फाइनल में न्यूजीलैंड को निराशा हाथ लगी जब निर्धारित ओवर और फिर सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई रहा और मेजबान इंग्लैंड को मैच में अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया.

वर्ल्ड कप-2019

पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज

भारत की बात करें तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में सात दशक में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही और साल भर टेस्ट में नंबर एक के ताज को बरकरार रखा.

गांगुली के रुप में बीसीसीआई को मिला नया अध्यक्ष, फिर हुआ पिंक बॉल टेस्ट

मुश्किल के समय में भारतीय क्रिकेट की बागडोर संभालने के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली सर्वसम्मति से बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बने जिससे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के तीन साल के विवादास्पद कार्यकाल का अंत हुआ. गांगुली ने एक बार फिर आगे बढ़कर अगुआई करने की अपनी क्षमता दिखाई जब उन्होंने कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने के लिए राजी किया जो इसके लिए पहले तैयार नहीं थे. मैच का स्तर उतना ऊंचा नहीं था लेकिन नए बोर्ड अध्यक्ष ये दिखाने में सफल रहे कि टेस्ट क्रिकेट में कैसे दर्शकों को वापस लाया जा सकता है.

पिंक बॉल टेस्ट

विराट का टेस्ट सेंटर का सुझाव

गुलाबी गेंद से शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने कप्तान विराट कोहली का नजरिया हालांकि अलग था और उन्होंने दर्शकों को मैदान पर लाने के लिए स्थायी टेस्ट केंद्र बनाने का सुझाव दिया. मैदान पर कोहली लगातार आगे बढ़ते रहे. वो तीनों फॉर्मेट में 2455 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने अपने साथी रोहित शर्मा (2442) से 13 रन अधिक बनाए.

धोनी के भविष्य को लेकर संशय

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में नई पारी का आगाज किया और बेहद सफल रहे. भारतीय गेंदबाजों ने बीते साल दबदबा बनाया जो नई शुरुआत को दर्शाता है. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मार्टिन गप्टिल के सीधे थ्रो पर रन आउट होने के बाद से धोनी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है और उनके भविष्य को लेकर संशय बना हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

स्मिथ और वॉर्नर की शानदार वापसी

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद नई शुरुआत की. वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया तो स्मिथ एशेज में छाए रहे. साउथ अफ्रीका ने 2019 में अपने कई अच्छे खिलाड़ी गंवाए और पूरे साल उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम हालांकि साल का अंत इंग्लैंड के खिलाफ जीत से करने में सफल रही.

मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान खींचा


ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए ब्रेक लिया जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मानसिक तनाव का मुद्दा उठा. मैक्सवेल को इस मुद्दे पर चौतरफा समर्थन मिला.

पाकिस्तान में 10 साल बाद क्रिकेट

साल 2009 के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई जब श्रीलंका की टीम ने देश का दौरा किया. इन मैचों के लिए हालांकि काफी दर्शक नहीं पहुंचे. पाकिस्तान ने 2 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details