मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच रॉडी एस्टविक का मानना है कि मौजूदा समय में उनकी टीम का तेज आक्रमण बहुत अच्छी है और ये 80 और 90 के दशक के मशहूर कैरेबियाई तेज गेंदबाजों की तरह खतरनाक साबित हो सकता है.
वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की - wi vs eng
एस्टविक ने कहा, " हमारी गेंदबाजी हमारे लिए अहम होंगे और हम कैरेबिया में फिर से तेज गेंदबाजों के साथ इसकी शुरूआत करेंगे. मुझे लगता है कि उन शानदार दिनों के बाद से ये सबसे अच्छा समूह है. हमें कई तेज गेंदबाज मिले हैं, जिससे हमें लगता है कि वो दुनिया की किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं और यह एक रोमांचक समय है."
roddy estwick
वेस्टइंडीज को 8 जुलाई से इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. कोच ने कहा कि उनका तेज आक्रमण किसी भी टीम को चुनौती दे सकता है.
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली सीरीज के लिए जेसन होल्डर, केमार रोच, अल्जारी जोसेफ, चेमार होल्डर और ओशाने थॉमस जैसे तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है.
Last Updated : Jun 16, 2020, 11:05 PM IST