दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 मैच में आयरलैंड को हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया. दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

West Indies
West Indies

By

Published : Jan 20, 2020, 12:43 PM IST

हैदराबाद : वेस्टइंडीज ने सोमवार को वॉर्नर पार्क में खेले गए तीसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 9 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 138 रन बनाए. इसके जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने एक विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया.

आयरलैंड के गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई

आईसीसी का ट्वीट

वेस्टइंडीज ने तीसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की. पहला मैच आयरलैंड ने 4 रन से जीता था. वहीं दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

आयरलैंड द्वारा दिए गए 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लेंडल सिमंस और ईविन लुईस ने शुरुआत से ही आक्रमक खेलना शुरु किया. आयरलैंड के गेंदबाजों की दोनों बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की और नौवें ओवर में मेजबान टीम 100 रन के आंकड़े से आगे निकल गई.

138 रन ही बना सकी आयरलैंड

सिमरनजीत सिंह ने एविन लुईस (46) को आउट किया लेकिन आयरलैंड ने ये विकेट चटकाने में काफी देर कर दी थी. उसी ओवर में वेस्टइंडीज ने ये मैच जीत लिया. सिंमस ने 40 गेंद में 91 रन की नाबाद पारी खेली.

सिंमस बने प्लेयर ऑफ द मैच, पोलार्ड ने झटके 3 विकेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज केविन ओ'ब्रायन और पॉल स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की. हालांकि इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से आयरलैंड की टीम 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी.

इस वजह से खुद को मौत की नींद सुलाना चाहता था ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी

केविन ओ'ब्रायन ने 18 गेंद में 36 रन बनाए. कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 23 गेंद में 28 रन की पारी खेली. आयरलैंड के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड ने 3-3 विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details