दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज विश्व कप का दावेदार नहीं लेकिन कमजोर भी नहीं : ब्रैथवेट - आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट का मानना है कि उनकी टीम विश्व कप में खिताब का दावेदार नहीं है लेकिन कमजोर भी नहीं है.

carlos

By

Published : Mar 22, 2019, 11:27 PM IST

कोलकाता : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट का मानना है कि उनकी टीम विश्व कप में खिताब का दावेदार नहीं है लेकिन कमजोर भी नहीं है. ब्रैथवेट ने शुक्रवार को टीम के कार्यक्रम के बाद मीडियो से कहा,"मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छे मौके हैं लेकिन मैं नहीं समझता हूं कि हम खिताब के दावेदार होंगे और मुझे ये भी नहीं लगता है कि हम कमजोर होंगे."

आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में ब्रैथवेट को पांच करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने कहा,"हमने हाल ही में बेहतरीन क्रिकेट खेला है और उसे दोहरा सके तो हम खिताब के दावेदारों में से होंगे. टूर्नामेंट में हम अच्छी टीम हैं और मुझे उम्मीद है कि तीसरी बार विश्व कप जीत सकेंगे."

कार्लोस ब्रैथवेट


ब्रैथवेट को उस पारी के लिए हमेशा याद किया जाता है, जब उन्होंने ईडन गार्डन्स मैदान में 2016 के टी-20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाया था.

उन्होंने कहा,"ये मेरे लिए एक अच्छा मैदान है. मैंने यहां कुछ मैच खेले हैं. टी-20 विश्व कप में भी उनमें से एक हैं. मैंने भारत के खिलाफ भी यहां गेंद से अच्छा किया था." 30 वर्षीय ब्रैथवेट अब अपने टीम साथी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के साथ कोलकाता टीम से जुड़ेंगे.

ब्रैथवेट ने कहा,"वे (रसेल) शायद इस फॉर्मेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है. मैं उनसे सीखना जारी रखूंगा." ब्रैथवेट ने कहा कि वे टीम के मुख्य कोच जैक्स कैलिस के मार्गदर्शन में एक बेहतर क्रिकेटर के रूप में टूर्नामेंट से बाहर निकलेंगे.

उन्होंने कहा,"मैंने बल्लेबाजी को लेकर उनसे (कैलिस) बात की है और मैं एक अच्छा फिनिशर बन सकता हूं, जोकि मैं बनना चाहता हूं. मैं उनसे ज्यादा से ज्यादा सीखने के लिए उत्साहित हूं. उम्मीद है कि आईपीएल के बाद मैं बेहतर क्रिकेटर बनूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details