दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी - वेस्टइंडीज ने जीता टॉस

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

INDvsWI

By

Published : Aug 30, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 9:36 PM IST

किंग्सटन : भारत ने पहले टेस्ट में विंडीज को एकतरफा मात दी थी. मेजबान टीम इस मैच को जीत सीरीज का अंत बराबरी के साथ करना चाहेगी तो वहीं भारत ने अपने विजयी क्रम को बरकरार रख जीत के साथ स्वदेश लौटने की ख्वाहिश में है.

विंडीज ने इस मैच में भारी भरकम कद काठी के लिए मशहूर रहकीम कॉर्नवाल को डेब्यू करने का मौका दिया है. वहीं जहार हैमिल्टन को भी मौका मिला है. शाई होप और मिग्युएल कमिंस को बाहर जाना पड़ा है. भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

आईसीसी का ट्वीट

ये दूसरा मौका जब भारतीय टीम कोहली के नेतृत्व में लगातार टेस्ट मैच में एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है. इससे पहले पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज और साउथम्पटन में ऐसा हुआ था. कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 मैचों में 22 में जीत दर्ज की है. एक मैच में हार मिली और 4 मैच ड्रा रहा.

टीमें :

वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, जहार हैमिल्टन (विकेटकीपर), शमर ब्रुक्स, डैरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर (कप्तान), रखीम कार्नोवॉल, शेनन गेब्रियल, केमार रोच

भारत :मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

Last Updated : Sep 28, 2019, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details