किंग्सटन : भारत ने पहले टेस्ट में विंडीज को एकतरफा मात दी थी. मेजबान टीम इस मैच को जीत सीरीज का अंत बराबरी के साथ करना चाहेगी तो वहीं भारत ने अपने विजयी क्रम को बरकरार रख जीत के साथ स्वदेश लौटने की ख्वाहिश में है.
विंडीज ने इस मैच में भारी भरकम कद काठी के लिए मशहूर रहकीम कॉर्नवाल को डेब्यू करने का मौका दिया है. वहीं जहार हैमिल्टन को भी मौका मिला है. शाई होप और मिग्युएल कमिंस को बाहर जाना पड़ा है. भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
ये दूसरा मौका जब भारतीय टीम कोहली के नेतृत्व में लगातार टेस्ट मैच में एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है. इससे पहले पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज और साउथम्पटन में ऐसा हुआ था. कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 मैचों में 22 में जीत दर्ज की है. एक मैच में हार मिली और 4 मैच ड्रा रहा.