दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WI vs IND: भारत की खराब शुरुआत, कोहली, पुजारा पवेलियन लौटे - भारत का वेस्टइंडीज दौरा

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी के 8वें ओवर में ही भारतीय टीम के 3 विकेट गिर चुके हैं. मयंक अग्रवाल (5), चेतेश्वर पुजारा (2) और विराट कोहली (9) रन बनाकर आउट हुए.

West Indies vs India

By

Published : Aug 22, 2019, 7:13 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:54 PM IST

एंटीगा : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत का ये पहला टेस्ट मैच है.

बारिश के कारण सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम पर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस में देरी हुई. मेजबान वेस्टइंडीज के लिए शमर ब्रुक्स अपना पदार्पण करने जा रहे हैं. मेजबान टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है.

आईसीसी का ट्वीट

भारतीय टीम ने लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल को अंतिम एकादश में मौका दिया है. दोनों पारी की शुरुआत करेंगे. रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और उमेश यादव इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.

दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का ये पहला टेस्ट मैच है. इससे पहले, भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से और तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से जीती थी.

टीमें


वेस्टइंडीज : क्रेग ब्राथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप (विकेटकीपर), शमर ब्रुक्स, डैरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर (कप्तान), मिग्यूएल कमिंस, शेनन गेब्रियल, केमार रोच

भारत :मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details