ऑकलैंड :विंडीज क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड दौरे पर कोविड-19 सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया जिसके बाद टीम के कोच फिल सिमंस ने न्यूजीलैंड के हेल्थ ऑफीशियल्स से माफी मांगी. आपको बता दें कि टीम विंडीज को उनके 14 दिन के आइसोलेशन के दौरान इस बात की अनुमति दी गई थी कि वे छोटे ग्रुप्स में ट्रेनिंग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के रूप में पूरी हुई मुंबई इंडियंस के मध्य क्रम की तलाश
हालांकि जब मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ने ये देखा कि खिलाड़ी अपना खाना एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे तब बुधवार को उनसे ट्रेनिंग करने का अधिकार वापस ले लिया.
सिमंस ने कीवी मीडिया से कहा, "मुझे न्यूजीलैंड की जनता और सरकार से माफी मांगनी होगी, उन्होंने हमें यहां आने की अनुमति दी. ये हमारे लिए बहुत शर्मनाक है."