लीड्स :हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच मैच में वेस्ट इंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया है. टॉस जीत कर वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और अफगानिस्तान को 312 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया लेकिन वे असफल रहे और अपने सभी विकेट खो कर 288 रन ही बना सके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अफगानिस्तान के कप्तान और सलामी बल्लेबाज गुलबदिन नाइब ने केवल पांच रन बनाए. वहीं, रहमत शाह ने 78 गेंदों का सामना कर 62 रन जड़ दिए. फिर इकरम अली खिल शतक से चूके लेकिन टीम को शानदार शुरुआत दे गए. उन्होंने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
फिर नजीबुल्लाह जदरान ने 31 रन, असगर अफगान ने 40 रनों की पारी खेली. उसके बाद मोहम्मद नबी (2), सैमिउल्लाह शिनवारी (6), राशिद खान (9), दौलत जदरान (1) कुछ कमाल नहीं दिखा सके.वहीं, विंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी ओर से कार्लोस ब्रेथवेट ने चार विकेट लिए. केमार रोच ने तीन विकेट लिए. ओशेन थॉमस और क्रिस गेल एक-एक विकेट लिए.
बल्लेबाजी करते निकोलस पूरन इससे पहले विंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आज भी अपने फैंस को निराश किया. वे महज सात रन बना कर आउट हो गए. वहीं, एविन लेविस ने अर्धशतक जड़ा और 58 रन बनाए जिसना साथ शाई होप ने बखूबी निभाया. होप ने टीम के लिए ज्यादा रन बनाते हुए 77 रनों की पारी खेली.शिमरॉन हेटमायर ने 31 गेंदों पर 39 रन जड़ दिए. वहीं निकोलस पूरन ने भी 43 गेंदों का सामना कर 58 रन बनाए. कप्तान जेसन होल्ड अर्धशतक से चूके और 45 रनों की पारी खेल कर मैदान से चलते बने. वहीं. कार्लोस ब्रेथवेट 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात की जाए तो मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 52 रन दिए. गुलबदिन नाइब ने तीन ओवर गेंदबाजी की और 18 रन दे दिए. दौलत जदरान ने नौ ओवर में 73 दे कर दो विकेट चटकाए. वहीं, सैयद शिरजाद, मोहम्मद नबी और राशिद खान के खाते में एक-एक विकेट आया.