दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुलिस के प्रति हमें अपना नजररिया बदलना होगा : हरभजन - लॉकडाउन

अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन लोगों को कड़ी फटकार लगाई है, जो 21 दिनों के लॉकडाउन में सड़कों पर घूम रहे हैं और पुलिस के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं.

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

By

Published : Mar 27, 2020, 12:19 PM IST

नई दिल्ली : हरभजन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें दिख रहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ लोग झुंड बनाकर सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं और जब पुलिस इन लोगों का रास्ता रोकते हुए घर में रहने की सलाह देती है तो वे लोग उल्टे पुलिस के साथ ही बदतमीजी करने लगते हैं.

पुलिस के प्रति हमें अपने खराब रवैये को बदलना होगा

हरभजन ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "पुलिस के प्रति हमें अपने खराब रवैये को बदलना होगा. हमें यह बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि हमारे जीवन को बचाने के लिए यह लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगाते हुए पूरे दिन सड़कों पर तैनात रहते हैं. इनके पास भी परिवार हैं, लेकिन वह देश के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. हम भी अपने समाज और देश की रक्षा के लिए घर पर ही रहें. इस बात को हमें गंभीरता से समझने की जरूरत है.'

भारत में कोरोनोवायरस मामलों की संख्या 724 हुई

इस वक्त देश में कोरोनावायरस के कम से कम 640 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक पुष्टि किए गए कुल कोरोनोवायरस मामलों की संख्या 724 है. 640 सक्रिय मामलों के अलावा, देश में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और इस घातक वायरस के शिकार 66 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

हरभजन सिंह ने किया ट्वीट

इससे पहले भारत के स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करके पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कीटाणुनाशक सामग्री और भोजन वितरित करने के उनके इस काम की तारीफ की थी.

हरभजन का ट्वीट

कोरोना वायरस : अफरीदी कुछ इस तरह कर रहे जरूरतमंदों की सेवा, हरभजन ने TWEET करके की तारीफ

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट करके लिखा, ''मानवता के लिए महान कार्य. ईश्वर हम सभी पर कृपा करें. आपको और अधिक शक्ति. दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details