दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC'19 Semifinals : 9 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी न्यूजीलैंड - ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी विश्व कप-2019 में लीग चरण के पूरे 45 मैच होने के बाद अब आधिकारिक रूप से ये तय हो गया है कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगी.

INDvsNZ

By

Published : Jul 7, 2019, 7:24 PM IST

लीड्स : दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच से पहले ही यह लगभग तय था कि ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें शीर्ष चार में होंगी और अब यही चारों टीमें सेमीफाइनल मुकाबले खेलेगी.

विश्वकप में भाग ले रहे सभी टीमों के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर

भारत ने हेडिग्ले में श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान के साथ ग्रुप चरण का समापन किया है. इसी दिन के एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरे पायदान पर रहकर ग्रुप चरण का समापन करना पड़ा.

टीमों के कप्तान

सेमीफाइनल मुकाबले

आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में अब भारत का सामना मंगलवार को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के साथ होगा. भारत ने ग्रुप चरण में नौ मैचों 15 अंकों के साथ ग्रुप चरण का समापन किया. वहीं न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप में अच्छी शुरुआत के बाद बाद में लड़खड़ा सी गई और उसे पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम के नौ मैचों से 11 अंक रहे.

विराट कोहली और केन विलियमसन

टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे हैं शोएब अख्तर, कहा - मैं चाहता हूं भारत ही जीते विश्वकप

दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना 11 जुलाई को बर्मिघम में मेजबान इंग्लैंड के साथ होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लीग चरण में इंग्लैंड को 64 रनों से हराया था. लेकिन उसे भारत और दक्षिण अफ्रीका से मात मिल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details