VIDEO : भावुक हुई युवराज की मां, कहा - अब गोल्डन मोमेंट्स देखने को नहीं मिलेंगे - 2011 विश्व कप
भारत के चैंपियन ऑलराउंडर और 2011 विश्वकप में नायक रहे युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. संन्यास का ऐलान करते हुए युवराज काफी भावुक हो गए. देखिए युवराज की मां शबनम सिंह और पत्नी हेजल कीच ने युवराज के रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा.
yuvraj with his mother and wife
मुंबई : उनके इस संन्यास पर उनकी मां शबनम सिंह ने कहा कि "अच्छा नहीं लग रहा लेकिन ये जिंदगी है और इस चीज को स्वीकार करके आगे बढ़ना पड़ेगा. जब युवराज ने हमें ये बताया तो वो बहुत इमोशनल मोमेंट था, स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन स्वीकार करनी पड़ती है".