दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी ने अभ्यास सत्र में लगाए 5 गेंदों में 5 छक्के, VIDEO हुआ वायरल - महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से पहले नेट प्रैक्टिस में जमकर धमाल मचा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

IPL 2020, MS Dhoni
IPL 2020, MS Dhoni

By

Published : Mar 6, 2020, 7:53 PM IST

हैदराबाद : आईपीएल का 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच से होगा. इससे पहले खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान पर नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे हैं.

धोनी ने लगाए गगनचुंबी छक्के

एमएस धोनी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में जुलाई 2019 के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान चेन्नई के चेपक स्टेडियम में अपनी टीम के साथ प्रशिक्षण में व्यस्त हैं.

धोनी की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन

शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान एक बार धोनी की बल्लेबाजी की पुरानी झलक फैंस को दिखाई दी. आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर ने धोनी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पांच बैक टू बैक छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

वर्ल्डकप 2020 टीम का हिस्सा हो सकते हैं धोनी

इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और इस लिहाज से आईपीएल भारत के लिए विशेषकर धोनी के लिए काफी अहम है. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने इंटरव्यू के दौरान यहां तक कहा था कि अगर धोनी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टी20 विश्वकप टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल

आपको बता दें कि पिछले साल खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद धोनी ने एक भी मैच नहीं खेला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया ये मुकाबला भारतीय टीम 18 रनों से हार गई थी. धोनी ने इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details