हैदराबाद: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद, टीम इंडिया आज स्वदेश लौट आई है. अहम विकेट लेने में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद सिराज अपने मूल हैदराबाद लौट आए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिराज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई सीरीज को लेकर अपने विचार रखे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिराज ने क्या कुछ कहा-
आपको जब आपके पिता की खबर मिली, तो आपने कैसे संभाला आपने आपको और टीम का सपोर्ट कैसा रहा?
मेरे लिए मैं बहुत ही मुश्किल रहा. मैं बहुत परेशान हुआ. घर पर बात किया तो उन्होंने भी यही कहा कि डैड का जो सपना था वही पूरा कर और मेरी मंगेतर का भी इसमें बहुत बड़ा योगदान रहा.
घर पर आने के बाद मां का क्या रिक्शन रहा
मां मुझे देखकर रोने लगी थी लेकिन मैंने उन्हें हिम्मत दिलाई, घर का खाना खाकर अच्छा लगा.
जब आपने पांच विकेट लिए कैस लगा?
मैं विकेट लेने के बाद हमेशा पिता को समर्पित करता था. मयंक और मेरा विकेट लेने के बाद जश्न मनाना हमेशा उनको याद करना ही होता था.
स्मिथ का विकेट कितना जरुरी था
मेरे ऊपर दबाव था और स्मिथ का विकेट मिलने से मुझे अच्छा महसूस हुआ. मैं इंडिया के लिए और खेलना चाहता हूं. मैं यहां से और बेहतर करना चाहता हूं.
ऑस्ट्रेलिया में आप पर अपमानजनक टिप्पणी हुई, इस पर क्या कहना चाहेंगे?
ऑस्ट्रेलिया के लोग मुझे गाली दे रहे थे लेकिन मैं उससे मजबूत बना और मैंने अपने गेम पर फोकस किया था.
ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ आपके साथ क्या आपको न्याय मिला?
मैंने अपना काम किया, अपने कप्तान को बताया अंपायर ने गेम छोड़कर जाने को कहा, रहाणे ने कहा कि हम गेम छोड़ कर नहीं जाएंगे. जांच चल रही है देखते हैं.
आपने 13 विकेट लिया, आपका पसंदीदा विकेट?
मार्नश लाबुशेन का विकेट बहुत महत्वपूर्ण था. उस मैच में स्मिथ भी अच्छा कर रहा था. ये विकेट मेरे और टीम के लिए महत्वपूर्ण था.
सीमित ओवरों में आपका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, पहला टेस्ट सीरीज अच्छा रहा, सीमित ओवर और टेस्ट में कौन सा आपके लिए बेस्ट हैं.
व्हॉइट बॉल में डेब्यू के बाद मैं दबाव लेता था. आरसीबी ने जो मुझे पर भरोसा दिखाया और विराट भाई ने भी. आईपीएल में खेलने से मुझे मदद मिली. मैं उनका धन्यवाद देना चाहूंगा.
बुमराह जब थे तो मुझे सपोर्ट कर रहे थे . ज्यादा ट्राई नहीं करने के लिए बोला. एक स्पैल खराब गया तो उन्होंने कहा इसको पीछे छोड़कर आगे की तरफ देखो.
अगले सीरीज के लिए आप कैसे तैयारी कर रहे हैं?
पहले तो RCB ने मुझे बैक किया. साल 2018 में मैंने खराब प्रदर्शन किया. विराट भाई ने मुझे बैक किया और कहा ज्यादा दबाव मत लो अपना बेस्ट दो. मैंने इस साल ज्यादा प्रेशर नहीं लिया और अच्छा किया. इसी आत्मविश्वास के साथ अगले सीरीज में जाऊंगा.
सीनियर प्लेयर के आने के बाद आपका रोल क्या रहेगा?
जो मुझे टीम मैनेजमेंट कहेगा वो मैं करूंगा.
सीरीज में आपने प्रदर्शन के बारे में बताइए और सपोर्ट किसका रहा?
इस सीरीज में मौजूद कई खिलाड़ी इंडिया ए में भी मेरे साथ खेले हैं और मैं यही सोच रहा था. इसलिए मैं नहीं सोच रहा था कि भारत के लिए खेल रहा इससे नर्वस हो रहा था इसलिए सिर्फ ए के लिए खेल रहा ऐसा सोच रहा था. मैं ऐसे ही प्रदर्शन करता रहूंगा. मेरा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद. फैमिल सपोर्ट और मेरे दोस्त का सपोर्ट ज्यादा रहा. कुछ हासिल करने के लिए जुनून रहना चाहिए.
भारत बिना अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जीत सकती है?
हमारा प्लान था कि हम मैच जीते. मैं सोचता हूं कि मैं जूनियर हूं मैं जहां जाऊं बस प्रदर्शन करूं मैं यहां नहीं देखता जूनियर सीनियर.
कौन बेहतर कप्तान
दोनों अच्छे कप्तान हैं. रहाणे जूनियर पर विश्वास कर रहे थे. जूनियर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते थे. वो विश्वास की बात होती है. दोनों की कप्तानी में अच्छा लगा.
चुनौतियां का सामना कैसे कर रहे
मैं सर पर नहीं चढ़ना चाहता, आगे के लिए मैं काम करना चाहता हूं मैं आराम नहीं करना चाहता.
हैदराबाद में आपको सपोर्ट मिलता है?
आप अच्छा करेंगे तो जरुर आपको सपोर्ट मिलता है. हैदराबाद में टैंलेंट मिलेंगे. आपको सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलती.