दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर आए अनिल कुंबले, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल - अनिल कुंबले

आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच की भूमिका में नजर आने वाले भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले लम्बे समय के बाद नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है.

anil kumble
anil kumble

By

Published : Sep 7, 2020, 7:40 PM IST

हैदराबाद: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले आगामी आईपीएल सत्र को लेकर बेहद उतसाहित हैं. इस बार अनिल कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे. आईपीएल में ये पहला मौका होगा जब कुंबले को मुख्य कोच के रूप में देखा जाएगा. हालांकि इससे पहले वो मुंबई इंडियंस के लिए बतौर मेंटोर काम कर चुके हैं.

यूएई में अनिल कुंबले ने नेट्स पर खिलाड़ियों के साथ पसीना बहाना शुरू कर दिया है. कुंबले अपने आप में एक महान खिलाड़ी रहे हैं और उनके अंदर के खिलाड़ी को खुद से दूर रख पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. हाल ही में अनिल कुंबले को पंजाब के अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करते देखा गया.

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें पूर्व भारतीय दिग्गज को गेंदबाजी करते देखा जा सकता है. जब से पंजाब ने इस वीडियो को शेयर किया है तब से इसको जमकर वायरल होते हुए देखा जा सकता है.

अनिल कुंबले हेड कोच किंग्स इलेवन पंजाब

अनिल कुंबले अपने समय के एक महान स्पिनर रहे. अपनी लेग स्पिन से उन्होंने दुनियाभर के बल्लेबाजों को नचाया. टीम इंडिया के लिए वो अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे. टेस्ट में उनके नाम पर 619 और एकदिवसीय में 337 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.

आईपीएल में पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान ने 4 कुल 42 मैच खेले और 23.51 की औसत के साथ 45 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. इस बार आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब को कुंबले से बहुत सी उम्मीदें रहेंगी. टूर्नामेंट में पंजाब अपने अभियान की शुरूआत 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details