दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुलदीप के लिए दुखी हैं वसीम जाफर, Tweet कर हौसला बनाए रखने को कहा - wasim jaffer

कुलदीप ने जनवरी 2019 के बाद से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वास्तव में, वो भारतीय टीम में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला है.

kuldeep yadav
kuldeep yadav

By

Published : Feb 7, 2021, 2:25 PM IST

चेन्नई :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने रविवार को कहा कि वह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए 'दुखी' महसूस करते हैं, जिन्हें एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया.

कुलदीप ने जनवरी 2019 के बाद से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वास्तव में, वो भारतीय टीम में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला है. उनकी आखिरी टेस्ट उपस्थिति 2018-19 सीजन में भारत के दौरे के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में थी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में पांच विकेट लिए थे.

जाफर ने रविवार को ट्वीट किया- कुलदीप यादव की मदद नहीं कर सकता, लेकिन उनके लिए दुखी हूं. अगस्त के बाद से वो एक बायो बबल से दूसरे में यात्रा कर रहे हैं, पर अब तक उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला है. लेकिन कुलदीप आपको उम्मीद नहीं खोनी चाहिए. आपने पहले भी ऐसा किया है और मुझे यकीन है कि आपको एक मौका मिलेगा जो आप इसे फिर से करेंगे.

कानपुर के 26 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक खेले छह टेस्ट मैचों में 24 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले, कुलदीप ने बताया था कि वो आत्मविश्वास हासिल के लिए एक मैच खेलने को उत्सुक हैं.

यह भी पढ़ें- दर्शकों के लिए चेपक स्टेडियम के तीन स्टैंड फिर से खुलेंगे, 2012 से पड़े हैं बंद

कुलदीप ने कहा था, "जब आप नियमित क्रिकेट खेलते हैं, तो आत्मविश्वास अपने आप आ जाता है. अगर मैं पहला मैच खेलता हूं, तो मैं अगला मैच खेलने के लिए बेहतर स्थिति में रहूंगा. मानसिक रूप से मैंने खुद को बहुत आराम दिया है. मेरे आत्मविश्वास का स्तर चरम पर रहेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details