दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रतिभाओं के कारण पाकिस्तान क्रिकेट का ब्राजील है : वसीम अकरम

वसीम अकरम ने कहा,"पाकिस्तान युवा प्रतिभा हैं और ये क्रिकेट के ब्राजील की तरह ही है."

वसीम अकरम
वसीम अकरम

By

Published : Apr 5, 2020, 6:56 PM IST

लाहौर :पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि उनके देश में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं और इसी वजह से उनका देश क्रिकेट का ब्राजील है. अकमर ने ये बातें आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस के साथ अपने एक साक्षात्कार में कही. जोंस ने कहा कि पाकिस्तान बहुत सारी प्रतिभाएं क्रिकेट में लेकर आया है.

जोंस ने कहा, " आप (पाकिस्तान) टैलेंट फैक्ट्री है. हम ऑस्ट्रेलिया में कहा करते थे कि पाकिस्तान में बहुत ज्यादा प्रतिभाएं हैं, लेकिन ये आपके उपर निर्भर करता है कि आप कैसे इस्तेमाल करते हैं."

अकरम ने जोंस का जवाब देते हुए कहा, " ये युवा प्रतिभा हैं और ये क्रिकेट के ब्राजील की तरह ही है." जोंस ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में नयापन लेकर आया, खासकर तेज गेंदबाजी में.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
उन्होंने कहा, " पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया तकनीक और नया रवैया लेकर आया. आपके पास आप खुद, वकार यूनिस, शोएब अखतर और अब्दुल कादिर तथा मुश्ताक अहमद है. ये महान गेंदबाज हैं और ये अब भी आगे आ रहे हैं."

वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत के द्वारा द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने से इनकार करने के कारण हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी का अधिकार देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- मोदी की 'रात 9 बजे 9 मिनट' की अपील का किया केएल राहुल ने समर्थन

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि पाकिस्तान 2023 में आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है. खान ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी अब इतना बड़ा मुद्दा है क्योंकि सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है.”

उन्होंने कहा, “हमने पाकिस्तान में ‘पाकिस्तान सुपर लीग’ का आयोजन करने के साथ टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों की मेजबानी की. हमने कई और छोटे टूर्नामेंटों और श्रृंखला का आयोजन किया है जिससे पता चलता है कि हम आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने में सक्षम हैं.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details