दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट डेब्यू नहीं बल्कि ये लम्हा है वॉशिंग्टन सुंदर के लिए यादगार

सुंदर ने कहा, "जब पंत ने विनिंग चौका मारा वो मेरी जिंदगी की बेस्ट फीलिंग थी और जब गाबा में झंडा लेकर मैं चल रहा था वो अहसास तो मैं आपको शब्दों में बता ही सकता."

Washington Sundar
Washington Sundar

By

Published : Jan 24, 2021, 2:44 PM IST

हैदराबाद :भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर ने गाबा में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में अहम भूमिका निभाई थी. टेस्ट डेब्यू करने वाले सुंदर ने अहम विकेट्स भी चटकाए थे और बल्लेबाजी कर 84 रन भी बनाए थे.

सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 123 रनों की साझेदारी की थी जिससे भारतीय टीम मैच में बनी हुई थी. सुंदर ने भारत लौटने के बाद बताया है कि इस टूर पर उनके लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास पल कौन सा था. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत का विनिंग चौका उनके लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास लम्हा है.

सुंदर ने कहा, "जब पंत ने विनिंग चौका मारा वो मेरी जिंदगी की बेस्ट फीलिंग थी और जब गाबा में झंडा लेकर मैं चल रहा था वो अहसास तो मैं आपको शब्दों में बता ही सकता."

सुंदर ने बताया कि किस तरह उनकी मां ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उनका ख्याल रख रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उनकी लिए चिकन बिरयानी बनाई थी.

उन्होंने कहा, "दो दिन पहले मैंने चिकन बिरयानी खाई थी और मेरी मां मेरा बहुत ख्याल रख रही हैं. लेकिन अब कुछ ही दिनों में मुझे टीम इंडिया से दोबारा जुड़ना है और इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयार होना है."

सुंदर ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने कोच रवि शास्त्री का भी शुक्रिया अदा किया और ओपनर रोहित शर्मा का कॉन्फिडेंस देने के लिए धन्यवाद किया.

यह भी पढ़ें- भारत रवाना हुए स्टोक्स, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

सुंदर ने कहा, "रवि भाई ने हमेशा हमें आत्मविश्वास दिया है और जिस तरह अजिंक्य ने कप्तानी की है वो बेहतरीन है. रोहित ने हमेशा सभी युवा खिलाड़ियों की मदद की है."

आपको बता दें कि सुंदर और टी नटराजन का टेस्ट डेब्यू एक साथ हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details