हैदराबाद :भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर ने गाबा में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में अहम भूमिका निभाई थी. टेस्ट डेब्यू करने वाले सुंदर ने अहम विकेट्स भी चटकाए थे और बल्लेबाजी कर 84 रन भी बनाए थे.
सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 123 रनों की साझेदारी की थी जिससे भारतीय टीम मैच में बनी हुई थी. सुंदर ने भारत लौटने के बाद बताया है कि इस टूर पर उनके लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास पल कौन सा था. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत का विनिंग चौका उनके लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास लम्हा है.
सुंदर ने कहा, "जब पंत ने विनिंग चौका मारा वो मेरी जिंदगी की बेस्ट फीलिंग थी और जब गाबा में झंडा लेकर मैं चल रहा था वो अहसास तो मैं आपको शब्दों में बता ही सकता."
सुंदर ने बताया कि किस तरह उनकी मां ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उनका ख्याल रख रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उनकी लिए चिकन बिरयानी बनाई थी.